दृश्यम 2: तमिल रॉकर्स जैसी कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की चर्चा चारों ओर हो रही है। फिल्म रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों व समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक अजय और उनके प्रशंसक निराश हो जाएंगे। दरअसल, 'दृश्यम 2' ऑनलाइन लीक हो गई है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म को यह झटका लगा है। लोग मुफ्त में धड़ल्ले से फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इन साइटों पर लीक हुई फिल्म
'दृश्यम 2' को पहले ही दिन HD प्रिंट में लीक कर दिया गया है। ऐसे में हो सकता है कि अच्छे रिव्यूज के बाद भी फिल्म की कमाई कम हो, क्योंकि पायरेसी के चलते कुछ लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर नहीं जाएंगे। 'दृश्यम 2' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और टॉरेंट जैसी साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से इस फिल्म को न सिर्फ ऑनलाइन देखा जा सकता है, बल्कि मुफ्त में डाउनलोड भी किया जा सकता है।
अजय की पिछली फिल्म भी हुई थी रिलीज
अजय कई बार पाइरेसी से दूर रहने की गुहार लगा चुके हैं। वह पिछली बार फिल्म 'रनवे 34' और 'थैंकगॉड' में नजर आए थे। उनकी ये दोनों फिल्में भी रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कई साइटों पर लीक हो गई थी।
फिल्म की हो रही तारीफ
दृश्यम में केबल ऑपरेटर बने विजय सालगांवकर (अजय देवगन) 'दृश्यम 2' में थिएटर के मालिक बन गए हैं। पिछली फिल्म की तरह दूसरे भाग के क्लाइमैक्स की भी काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म में IG बने अक्षय खन्ना के काम की भी लोग भर-भर के तारीफ कर रहे हैं। तब्बू, इशिता दत्ता और श्रिया सरण पहले की तरह फिल्म में बनी हुई हैं। यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
2015 में रिलीज हुई थी 'दृश्यम'
'दृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी। आम आदमी की इस खास कहानी को काफी पसंद किया गया था। इसमें चौथी पास विजय सालगांवकर की कहानी है, जो केबल ऑपरेटर का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। एक दिन उसका परिवार एक हत्या के मामले में फंस जाता है। विजय इस केस में अपने परिवार को बचाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाता है। 'दृश्यम' इसी नाम से आई मलयालम फिल्म का रीमेक है।
ये हैं अजय की आने वालीं दूसरी फिल्में
'दृश्यम 2' के बाद अजय और तब्बू फिल्म 'भोला' में नजर आएंगे। यह अगले साल मार्च में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय की फिल्म 'मैदान' लंबे समय से चर्चा में है। 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। इसमें अजय कोच सईद की भूमिका निभाते दिखेंगे। 'सिंघम 3' में भी अजय अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'सिंघम' फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों में उन्हें खूब पसंद किया गया था। अजय की फिल्म 'रेड 2' भी आने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिल रॉकर्स की थीं। प्रतिबंध लगाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।