LOADING...
अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, तारीख जान लीजिए
अजय देवगन की 'आजाद' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, तारीख जान लीजिए

Mar 13, 2025
10:28 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भांजे अमन देवगन ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे में निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। अब 'आजाद' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए बताते हैं यह फिल्म आप कब और कहां देख पाएंगे।

OTT

'आजाद' ने कमाए इतने करोड़ रुपये

'आजाद' का प्रीमियर कल यानी 14 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'बहादुरी, वफादारी और जंग आजादी की।' जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। 'आजाद' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि यह फिल्म 80 करोड़ के मोटे बजट में बनी है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट