अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
अभिनेता अजय देवगन को इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जा रहा है, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हो रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। अजय जल्द ही फिल्म 'आजाद' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अब 'आजाद' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'आजाद' को 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अजय के भांजे अमन देवगन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें अजय, राशा और अमन की झलक दिख रही है। 'आजाद' के निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।