Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का हाल-बेहाल, पांचवें दिन का कारोबार रहा सबसे कम 
अजय देवगन की 'आजाद' का हाल-बेहाल

बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का हाल-बेहाल, पांचवें दिन का कारोबार रहा सबसे कम 

Jan 22, 2025
09:53 am

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' को बीते 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है। यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है और फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है। 5 दिन में यह फिल्म 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। आइए बताते हैं 'आजाद' का रिलीज के पांचवें दिन टिकट खिड़की पर क्या हाल रहा।

कारोबार

'आजाद' को नहीं मिल रहे दर्शक 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आजाद' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 55 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपये हो गया है। 'आजाद' ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहद खराब शुरुआत की थी, वहीं दुसरे दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 65 लाख रुपये कमाने में सफल रही।

आजाद

80 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म 

'आजाद' के जरिए अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रहा है। इस फिल्म में राशा की जोड़ी पहली बार अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है। यह उनके करियर की भी पहली फिल्म है। बता दें कि यह फिल्म 80 करोड़ के मोटे बजट में बनी है, लेकिन यह अब तक 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।