अजय देवगन ने बताई फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख, तब्बू देंगी साथ
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म 'भोला' में देखा गया था, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'औरों में कहां दम था' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
इसमें वह तब्बू के साथ नजर आएंगे।
अब अजय ने अपनी इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। 'औरों में कहां दम था' अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अजय देवगन का पोस्ट
Announcing the release date of my collaboration with Neeraj Pandey 🤝 - Auron Mein Kahan Dum Tha, on April 26th.@neerajpofficial @ShitalBhatiaFFW #Tabu @mmkeeravaani #NarendraHirawat #KumarMangatPathak @FFW_Official @nh_studioz @PanoramaMovies pic.twitter.com/7ysXSIqcXS
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 5, 2023
औरों में कहां दम था
नीरज पांडे कर रहे हैं फिल्म का निर्देश
'औरों में कहां दम था' का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं और यह अजय और उनकी साथ में पहली फिल्म है।
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी।
अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मैं नीरज पांडे के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख की घोषणा कर रहा हूं। यह 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।'
इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।