'औरों में कहां दम था' की कमाई की रफ्तार धीमी, सातवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरो में कहां दम था' को ठीक एक सप्ताह पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है। शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का संघर्ष जारी है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। अब 'औरो में कहां दम था' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं।
'औरो में कहां दम था' ने सातवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'औरो में कहां दम था' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.05 करोड़ रुपये हो गया है। 'औरों में कहां दम था' के निर्देशक नीरज पांडे हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। शीतल भाटिया, कुमार मंगत पाठक और संगीता अहीर इसके निर्माता हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
अजय-तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी है 'औरों में कहां दम था'
'औरों में कहां दम था' में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु महेश्वरी जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में अजय और तब्बू की अधूरी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो ताउम्र पूरी नहीं हो पाती। बॉक्स ऑफिस पर 'औरों में कहां दम था' का सामना जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' से हो रहा है। इसके अलावा प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।