क्या अजय देवगन और तब्बू की 'औरों में कहां दम था' की रिलीज टलेगी?
नीरज पांडे निर्देशित 'औरों में कहां दम था' सुर्खियों में है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म को और ज्यादा खास बनाती है। ऐसे में दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, जिनसे उनका दिल टूट सकता है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि 'औरों में कहां दम था' की रिलीज टाली जा रही है।
'कल्कि 2898 AD' के चलते आगे बढ़ेगी फिल्म की रिलीज?
टाइम्स नाउ ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया कि प्रभास और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के बॉक्स ऑफिस धमाके के कारण 'औरों में कहां दम था' की रिलीज को 5 जुलाई से आगे खिसकाया जा सकता है। सूत्र ने कहा, "मुझे लगता है कि निर्माता फिल्म को स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे समय में फिल्म को रिलीज करने का कोई मतलब नहीं है, जब 'कल्कि 2898 AD' दर्शकों की पहली पसंद है।"
क्या होगी फिल्म की नई रिलीज तारीख?
सूत्र के मुताबिक, अभी फिल्म रिलीज कर निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है। हालांकि, अभी तक रिलीज टालने को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है। इसके साथ ही रिपोर्ट में फिल्म की नई रिलीज तारीख को लेकर भी संकेत दिया गया है। सूत्र ने कहा, "'औरों में कहां दम था' की रिलीज अगर 5 जुलाई से आगे खिसकती है तो फिर अगस्त-सितंबर में इसके रिलीज होने की संभावना है।" अब देखना होगा कि निर्माता क्या फैसला करते हैं।
अजय-तब्बू की साथ में सातवीं फिल्म
'औरों में कहां दम था' कि बात करें तो नीरज निर्देशित इस फिल्म में अजय और तब्बू साथ में सातवीं बार काम करते नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय-तब्बू के साथ ही जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। नीरज ने इसे कुछ इस तरह से लिखा है कि इसकी कहानी 23 साल की अवधि में फैली हुई है।
'कल्कि 2898 AD' कर रही जबरदस्त कमाई
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार कल्कि के इर्द-गिर्द बुनी गई है। प्रभास, अमिताभ और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। जहां फिल्म ने 4 दिनों में 302.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है।