अजय देवगन और तब्बू की 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर तब्बू के साथ बनी है।
हाल ही में 'औरों में कहां दम था' का टीजर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों का प्यार मिला।
अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख पर्दा उठ गया है।
औरों में कहां दम था
5 जुलाई को रिलीज होगी यह फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर 13 जून, 2024 को जारी किया जाएगा, जो जबरदस्त रोमांस के साथ एक्शन से भरपूर होगा।
यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है।
इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#BreakingNews... AJAY DEVGN - NEERAJ PANDEY: 'AURON MEIN KAHAN DUM THA' TRAILER READY
— taran adarsh (@tarah_adarsh) June 9, 2024
Just watched the 3:05 Mins lengthy trailer of #AjayDevgn & #Tabu starrer #AuronMeinKahanDumTha ..
Every moment in the trailer is infused with emotion, hinting at a deeply moving narrative. pic.twitter.com/QFEN2Dec31