Page Loader
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' को मिली नई रिलीज तारीख 
'औरों में कहां दम था' को मिली नई रिलीज तारीख

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' को मिली नई रिलीज तारीख 

May 31, 2024
10:05 am

क्या है खबर?

अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म 'मैदान' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए। अब अजय फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री तब्बू के साथ बनी है। अब अजय ने 'औरों में कहां दम था' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।

अजय

आज रिलीज होगा फिल्म का टीजर

'औरों में कहां दम था' पहले 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म अब 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। अजय ने पहला पोस्टर साझा करते हुए बताया कि 'औरों में कहां दम था' का टीजर आज (31 मई) दिन में 1 बजे जारी किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं और यह अजय और उनकी साथ में पहली फिल्म है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर