'औरों में कहां दम था' का टीजर जारी, अजय देवगन और तब्बू की खूब जमी जोड़ी
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है।
इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर तब्बू के साथ बनी है।
'शैतान' और 'मैदान' के बाद 'औरों में कहां दम था' अजय की इस साल की तीसरी फिल्म है, जो जल्द सिनेमाघरों का रुख करेगी।
अब अजय ने 'औरों में कहां दम था' का दमदार टीजर जारी कर दिया है।
औरों में कहा दम था
5 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'औरों में कहां दम था' का टीजर रोमांस के साथ एक्शन से भरपूर है। यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है।
इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Dushman the hum hi apne.... #AuronMeinKahanDumTha #AMKDT Teaser out now.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 31, 2024
In cinemas 5th July, 2024.@neerajpofficial #Tabu @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @mmkeeravaani @manojmuntashir @ShitalBhatiaFFW @NarendraHirawat @KumarMangat @nh_studioz @FFW_Official… pic.twitter.com/xVx4M0Py0Q