अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' की रिलीज टली, निर्माताओं ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
दर्शक भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब आपको फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को आगे खिसका दिया है।
औरों में कहां दम था
5 जुलाई, 2024 को रिलीज होने वाली थी फिल्म
'औरों में कहां दम था' पहले 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने एक बयान जारी कर बताया कि फिल्म की रिलीज में देरी हो गई है।
उन्होंने लिखा, 'प्रदर्शकों और वितरण बिरादरी के अनुरोध पर हमने सामूहिक रूप से 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख बदलने का फैसला किया है। नई रिलीज तारीख जल्द घोषित की जाएगी।'
इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AJAY DEVGN - TABU - NEERAJ PANDEY: ‘AURON MEIN KAHAN DUM THA’ POSTPONED… OFFICIAL STATEMENT... #AuronMeinKahanDumTha [#AMKDT] - which was slated for release on 5 July 2024 - has been postponed... New release date will be announced soon.#AjayDevgn #Tabu pic.twitter.com/lnGqxs1NQm
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2024