अजय देवगन के साथ 'शैतान' में नजर आएंगे ये सितारे, जानिए किसे मिली कितनी फीस
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर जब से जारी हुआ है, यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी 'शैतान 'गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है, जिसमें काला जादू देखने को मिलेगा। ऐसे में प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। आइए 8 मार्च को फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
अजय देवगन
अजय की गिनती उन सितारों में होती है, जो अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते है। बीते साल आई फिल्म 'भोला' के लिए अजय को 30 करोड़ रुपये फीस मिली थी। अब रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का बजट 60-65 करोड़ रुपये है इसलिए अभिनेता ने अपनी फीस थोड़ी घटाई है। ऐसे में अजय को इसके लिए 25 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म में वह काले जादू में फंसी अपनी बेटी की जान बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे।
आर माधवन
इस फिल्म में आर माधवन कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में ही अभिनेता के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दरअसल, वह फिल्म में नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं, जो अजय के घर में घूसकर उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है। रिपोर्ट की मानें तो अपने इस किरदार के लिए माधवन को 10 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है, जो सभी सितारों में दूसरे स्थान पर है।
ज्योतिका
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी पहली बार अजय के साथ पर्दे पर जोड़ी बनी है। अभिनेत्री अजय की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी और अपनी बेटी को माधवन से बचाने के लिए हर कोशिश करती हुई नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि ज्योतिका फीस के मामले में सभी सितारों में तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री को 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
जानकी बोदीवाला
'शैतान' की पूरी कहानी अभिनेत्री जानकी बोदीवाला के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो माधवन के काले जादू के वश में आ जाती है। ट्रेलर में ही जानकी का दिल दहला देना वाला अभिनय देखने को मिला था और अब फिल्म में उनसे और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद प्रशंसक कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री को अजय की बेटी का यह किरदार निभाने के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'शैतान' की तरह ही कई हॉरर फिल्में रीमेक हैं। अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' तमिल फिल्म 'कंचना' की रीमेक है तो नुसरत भरूचा की 'छोरी' मराठी फिल्म 'लाराछप्पी' की। इसी तरह 'भूल भुलैया' फिल्म 'मणिचित्रथाझु' और 'दुर्गामती' इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक थी।