
बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन 'शैतान' की कमाई में जबरदस्त उछाल, जानिए 'आर्टिकल 370' का हाल
क्या है खबर?
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि, समीक्षकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
खैर, विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म चाहे जैसी भी हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खूब कमाई कर रही है। जहां इसकी शुरुआत शानदार रही, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला।
दूसरे दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।
कमाई
रिलीज के दूसरे दिन छापे इतने नोट
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने उछाल लेते हुए 18.75 करोड़ रुपये बटोर डाले हैं। अब इस फिल्म की कुल कमाई 33.5 करोड़ रुपये हो गई है।
सुपर नैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अजय और माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने भी अपने किरदार और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
कहानी
फिल्म की कहानी भी जान लीजिए
'शैतान' में काला जादू का खेल देखने को मिला है। अजय और ज्योतिका फिल्म में इस काले जादू और शैतान का सामना करते नजर आते हैं, वहीं काला जादू करने वाला यह शैतान कोई और नहीं, बल्कि माधवन ही हैं।
अब आखिर किस तरह अजय और ज्योतिका अपनी बेटी को माधवन के चंगुल से आजाद कराते हैं, यही सब फिल्म में दिखाया गया है।
हालांकि, फिल्म की कहानी से ज्यादा इसमें दर्शकों को माधवन का अभिनय पसंद आ रहा है।
आगामी फिल्में
अजय और माधवन की आने वाली फिल्में
अजय 'औरों में कहां दम था' नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसमें तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी। 'सिंघम अगेन' में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। उनकी फिल्म 'रेड 2' भी कतार में है। इसके अलावा 'मैदान' भी उनके खाते से जुड़ी है।
उधर माधवन जल्द ही सी शंकरन नायर की बायोपिक में दिखेंगे। महान वैज्ञानिक जीडी नायडू की बायोपिक भी उनके पास है। इसके अलावा टेस्ट और अेमरिकी पंडित में भी वह मुख्य भूमिका निभाएंगे।
कलेक्शन
'आर्टिकल 370' और 'लापता लेडीज' कर चुकी कुल इतनी कमाई
यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' की चारों ओर खूब सराहना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी, जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
उधर किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 6 लाख रुपये कमाए। फिल्म अब तक महज 7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है। यह 1 मार्च को रिलीज हुई थी।