वेब सीरीज में नजर आएंगे अजय देवगन, इस अभिनेत्री के साथ करेंगे डिजिटल डेब्यू!
देशभर में लंबे समय से कहर बरपा रही महामारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ समय से लोगों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुझान काफी बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और छोटे पर्दे के तमाम मशहूर कलाकारों ने भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख करना शुरु कर दिया है। इन्हीं सितारों की लिस्ट में अब बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन और अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का नाम भी शुमार हो चुका है।
'लूथर' के हिन्दी रीमेक में दिखेंगे अजय
पिंकविला के अनुसार, अजय देवगन को जल्द ही ब्रिटिश साइक्लॉजिकल क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज 'लूथर' के हिन्दी रीमेक में देखा जाने वाला है। इस सीरीज में वह उसी किरदार को निभाएंगे जो 'लूथर' में इद्रिस एल्बा ने निभाया था। लूथर एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी है जिसे अपने परिवार से ज्यादा अपनी नौकरी से प्यार है और वह कोई केस सुलझाने में अपना दिल-दिमाग दोनों लगा देता है। इस सीरीज के अब तक पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं।
इलियाना को बेहद पसंद आई कहानी
मेकर्स इस सीरीज के लिए अजय की फिल्म 'रेड' की सह-कलाकार इलियाना डिक्रूज को अप्रोच करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें सीरीज की कहानी सुनाई जा चुकी है और इलियाना को काफी पसंद भी आई है। इसके अलावा अजय के साथ उनका काम करने का अनुभव भी अच्छा रहा है। ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि इलियाना जल्द ही उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लेंगी। इलियाना की भी यह पहली वेब सीरीज होगी।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी है इलियाना और अजय की जोड़ी
सूत्रों के अनुसार, इलियाना इस सीरीज में अजय की पत्नी का किरदार निभा सकती है। इससे पहले भी ये दोनों फिल्म 'रेड' और 'बादशाहो' में रोमांस करते हुए दिख चुके हैं। अब फैंस इन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
ये सितारे भी कर चुके हैं डिजिटल डेब्यू
गौरतलब है कि इससे पहले अजय देवगन ने वेब सीरीज 'लाल बाजार' से प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा था। उनकी इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, इस बार वह अभिनेता के तौर पर अपने डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे हैं। बता दें कि उनसे पहले सुष्मिता सेन, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, बॉबी देओल, मनोज बाजपेयी और सैफ अली खान जैसे सितारे भी डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं इलियाना और अजय
अजय देवगन और इलियाना के अभिनय करियर की बात करें तो इलियाना को जल्द ही अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'द बिग बुल' में देखा जाने वाला है। वहीं, अजय के पास भी कई फिल्मों को लाइन लगी हुई है। उन्हें 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'छलांग', 'RRR', 'मैदान', 'गोलमाल 5' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में भी देखा जाएगा। इनके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी कैमियो रोल में दिखेंगे।