Page Loader
अमिताभ की फिल्म के रीमेक में कभी काम नहीं करेंगे अजय देवगन, जानें कारण

अमिताभ की फिल्म के रीमेक में कभी काम नहीं करेंगे अजय देवगन, जानें कारण

Aug 08, 2019
12:50 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक काफी समय से सुर्खियों में है। जहां एक तरफ चर्चाएं हैं कि ऋतिक रोशन इसके रीमेक में लीड रोल में होंगे। वहीं, खबरें यह भी थीं कि सोहेल खान अपने भाई सलमान खान के साथ मिलकर इसके रीमेक पर विचार कर रहे हैं। 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में अमिताभ बच्चन के रोल के लिए अजय देवगन को भी अप्रोच किया गया था। अजय ने यह रोल करने से मना कर दिया था।

जानकारी

अजय को भी सत्ते पे सत्ता के लिए किया गया था अप्रोच- सोर्स

ट्रेड सोर्स के मुताबिक, "हाल ही में ऋतिक ने कंफर्म किया कि फराह खान के साथ उनकी 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक को लेकर बातचीत चल रही है। लेकिन सोहेल की राजेश वसानी के साथ डील के बाद इसी रोल के लिए अजय को अप्रोच किया गया था।" सोर्स ने आगे कहा, "अजय अपने फैसले पर अडिग रहते हैं और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और साथ ही बताया कि वह क्यों यह रोल नहीं करेंगे।"

स्पष्ट

अभिषेक की तरह ही बिग बी की फिल्म के रीमेक में काम नहीं करेंगे अजय

दरअसल, अजय ने पहले से ही साफ कर रखा है कि वह बिग बी की किसी फिल्म के रीमेक पर काम नहीं करेंगे। वहीं, अजय एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी बात को मेकर्स के सामने पहले ही साफ कर देते हैं। सोर्स ने आगे बताया कि अजय बच्चन परिवार के काफी करीब हैं। अभिषेक बच्चन की तरह अजय ने भी स्पष्ट कर रखा है कि वह कभी बिग बी की रीमेक फिल्म को नहीं करेंगे।

कारण

बिग बी का बहुत सम्मान करते हैं अजय

सोर्स ने कहा, "इस रोल के लिए अजय एकदम परफेक्ट च्वॉइस थे। वह बड़े भाई का रोल निभाने के सही थे। वहीं, किसी दूसरे अभिनेता के लिए यह रोल काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन अजय, बिग बी का बहुत सम्मान करते हैं। अजय, अभिषेक को छोटे भाई की तरह मानते हैं।" ऐसे में अजय ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिसका असर उनके रिश्तों पर पड़े। अजय, अभिषेक की शादी में शामिल होने वाले कुछ सितारों में से एक थे।

रोल

बिग बी की फिल्मों के रीमेक में ये सितारे कर चुके हैं काम

वहीं, शाहरुख खान और ऋतिक, बिग बी की फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके हैं। शाहरुख, साल 1978 में आई अमिताभ की 'डॉन' के रीमेक में काम कर चुके हैं। 'डॉन' के रीमेक को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। वहीं, ऋतिक, अमिताभ स्टारर 'अग्निपथ' के रीमेक में काम कर चुके हैं। अगर 'सत्ते पे सत्ता' को ऋतिक सहमति दे देेते हैं तो यह बिग बी की दूसरी रीमेक होगी जिसमें वह नजर आएंगे।

ऑरिजिनल फिल्म

1982 में आई थी 'सत्ते पे सत्ता'

वहीं, 'सत्ते पे सत्ता' की बात करें तो यह फिल्म साल 1982 में आई थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म को राज एन सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्च्न, हेमा मालिनी, अमजद खान, मैक मोहन, शक्ति कपूर सहित कई सितारें नजर आए थे। फिल्म की कहानी सात भाइयों पर आधारित थी। इसका रीमेक कन्नड़ में बन चुका है। अब देखना ये होगा कि इसका हिंदी रीमेक दर्शकों को कितना भाता है।