अजय देवगन की कार रोककर हंगामा करने वाला शख्स गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में किसान आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन को लेकर कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, कुछ कलाकार इस आंदोलन के संदर्भ में अपनी राय जाहिर करने से बच रहे हैं। इसी आंदोलन को लेकर एक शख्स ने मंगलवार को अजय देवगन की गाड़ी के सामने खड़ा होकर हंगामा किया था। अब अजय की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए कैसे शुरू हुआ मामला
मंगलवार की सुबह 9 बजे अजय अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे। इसी दरमियान एक शख्स उनकी कार के सामने आ गया और 15 मिनट तक अभिनेता को रोककर हंगामा करने लगा। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद अजय को रेस्क्यू कर फिल्म सिटी तक पहुंचाया गया। इस दौरान अजय के निजी सुरक्षा गार्ड्स उनकी सुरक्षा में मुस्तैद दिखे और उन्होंने ही पुलिस को बुलाया था।
गोरेगांव स्थित दिंडोशी में घटित हुई घटना
मंगलवार को मुंबई के गोरेगांव के दिंडोशी में यह घटना घटित हुई थी। माना जा रहा है कि किसानों के संदर्भ में अजय की हालिया ट्वीट को लेकर वह शख्स विरोध जता रहा था। हाल में अजय ने एक ट्वीट में लिखा था, 'भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ तैयार किए जा रहे झूठे प्रोपगेंडा में मत आइए।' ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शख्स कह रहा है, "ये कहते हैं कि पंजाब के लोग खराब हैं। अगर खराब हैं तो तुम्हें रोटी कैसे मिलती है। तुम पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो शर्म।" दरअसल, वह शख्स अजय को किसान आंदोलन का विरोधी बता रहा है। इस घटना के दौरान अजय कार में बैठे हाथ जोड़े नजर आए और शख्स से जाने देने का अनुरोध किया।
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया घटना का वीडियो
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाले शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है। इस घटना के बाद राजदीप को दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजदीप पंजाब के रहने वाले हैं। मुंबई पुलिस ने राजदीप के खिलाफ IPC की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि राजदीप के खिलाफ प्रदीप गौतम ने शिकायत दर्ज करवाई है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अजय
अजय देवगन के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं और वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। वह अभी फिल्म 'मेडे' और 'द बिग बुग' के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' में दिख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। इसके बाद अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में भी दिख सकते हैं।