Page Loader
आलोक नाथ संग काम करने को लेकर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, सफाई में कहा ये

आलोक नाथ संग काम करने को लेकर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, सफाई में कहा ये

Apr 19, 2019
12:50 pm

क्या है खबर?

हाल ही में फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। फिल्म में अजय देवगन के साथ #MeToo के आरोपों में घिरे आलोक नाथ भी नज़र आए थे। इसके बाद से फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर सवाल खड़े हुए थे। आलोक के साथ अजय के काम करने को लेकर तनुश्री दत्ता और विंता नंदा ने उन पर निशाना भी साधा था। अब इस पर पहली बार अजय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिएक्शन

'शूटिंग खत्म होने के बाद सामने आए आरोप'

अजय ने बताया कि 'दे दे प्यार दे' पहले पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म की शूटिंग सितंबर में खत्म हो गई थी। आलोक ने पिछले साल अगस्त में शूटिंग की थी। उन पर आरोप फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद सामने आए थे। अजय ने यह भी बताया कि अलग-अलग सेट्स और आउटडोर लोकेशन्स पर करीब 40 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी।

प्रतिक्रिया

दोबारा सीन्स को री-शूट करना था नामुमकिन

अजय ने आगे कहा कि उन सीन्स में आलोक का हटाकर सभी एक्टर्स से दोबारा तारीख लेकर री-शूट करना लगभग नामुमकिन था। अगर ऐसा होता तो इससे प्रोड्यूसर्स के काफी पैसों का नुकसान भी होता। अजय ने यह भी साफ कहा कि आलोक को रिप्लेस करने का फैसला केवल उनका नहीं हो सकता था। पूरी यूनिट के फैसले के साथ उनको जाना ही पड़ता।

बयान

"मैं #MeToo कैंपेन को लेकर बेहद संवेदनशील"

वहीं, अपने ऊपर लग रहे लागातार आरोपों पर अजय ने कहा, "मैं #MeToo कैंपेन को लेकर बेहद संवेदनशील हूं। पता नहीं क्यों लोग मुझे एक असंवदेनशील और झूठा इंसान बतलाने की कोशिश कर रहे हैं।"

निशाना

विंता ने कहा था ये

गौरतलब है कि विंता नंदा ने आलोक पर रेप का आरोप लगाया था और एफआईआर भी दर्ज की थी। अजय पर निशाना साधते हुए विंता ने कहा था, "मुझे अजय से ऐसी उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता अजय किसी भी तरह का स्टैंड लेने की स्थिति में हैं। उनके लिए सिर्फ प्रोजेक्ट में लगे पैसे ही एक मात्र धर्म है। जब बात बॉक्स ऑफिस की आती है तो पैसों के अलावा कोई किसी धर्म को नहीं मानता।"

बॉलीवुड

तनुश्री ने कहा था ये

वहीं, बॉलावुड में #MeToo की शुरुआत करने वाली तनुश्री ने अजय को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि सिनेमा जगत झूठे, दिखावे वाले और पाखंडी लोगों से भरा हुआ है। तनुश्री ने कहा था कि आलोक नाथ द्वारा शूट किए गए सीन्स को दोबारा से शूट किया जा सकता था। उन पर लगे आरोप पब्लिक होने के बाद भी मेकर्स ने कोई बदलाव नहीं किया और आरोपी आलोक को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा।