
अजय ने लिया था महिमा चौधरी के इलाज का जिम्मा, अभिनेत्री ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
क्या है खबर?
फिल्म 'परेदस' से बॉलीवुड में आईं अभिनेत्री महिमा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 90 के दशक में हुए एक हादसे ने महिमा की जिंदगी बदलकर रख दी और आज भी जब वह उस समय को याद करती हैं तो सिहर जाती हैं।
महिमा ने बताया कि अजय देवगन ने उस बुरे समय में उनकी मदद की।
आइए जानते हैं महिमा ने अपने जीवन की उस जानलेवा घटना और अजय की दरियादिली के बारे में क्या कुछ कहा।
हादसा
'दिल क्या करे' की शूटिंग के आखिरी दिन हुई थी घटना
महिमा के साथ यह घटना फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के आखिरी दिन बेंगलुरु में हुई थी। अजय इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे।
बॉलीवुड बबल से महिमा ने कहा, "एक ट्रक आकर मेरी कार से टकराया और मेरी गाड़ी पलट गई। जिससे मेरा चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया।"
महिमा ने बताया, "इलाज के दौरान मैं सिनेमा के इतर दूसरे काम पर विचार करने लगी थी क्योंकि मैं फिल्मों में काम करने की उम्मीद छोड़ चुकी थी।"
दरियादिली
अजय ने मेरा बेहतर से बेहतर इलाज कराया- महिमा
महिमा ने कहा, "अजय बहुत दयालु हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि आपका इलाज बेंगलुरु में नहीं हो रहा है। मैं आपको मुंबई लेकर जा रहा हूं, जहां आपको अच्छा इलाज मिलेगा।"
महिमा ने कहा, "अजय ने मेरा बेहतर इलाज कराने की हर मुमकिन कोशिश की। उन्होंने मेरे साथ हुई इस घटना को इंडस्ट्री से छिपाए रखा क्योंकि वह जानते थे कि यह हादसा मेरा करियर तबाह कर सकता है। अजय ने सचमुच मेरी बहुत मदद की थी।"
दर्द
शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो गई थीं महिमा
महिमा ने कहा, "मेरी शादी टूटने के पीछे कई छोटे-छोटे कारण रहे थे। मेरे पति के साथ कई बातों को लेकर बहस हो जाती थी। मैं अपने इन झगड़ों के बारे में किसी को भी नहीं बताती थी।
उन्होंने कहा, "शायद मैं अंदर से खुश नहीं थी या मैं एक खुशहाल जगह पर नहीं थी। इसी वजह से यह सब हो रहा था। मेरा दो बार मिसकैरिज भी हुआ था। उस दौरान मुझे पति का सपोर्ट नहीं मिला।"
उपलब्धि
महिमा ने पहली फिल्म 'परदेस' के लिए जीता था पुरस्कार
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'परदेस' से महिमा ने रातों-रात दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था।
उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू(फीमेल) पुरस्कार से भी नवाजा गया। 'दिल क्या करे' उनकी दूसरी फिल्म थी।
महिमा ने अपने करियर में 'दाग: द फायर', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'दीवाने', 'कुरुक्षेत्र', 'ओम जय जगदीश' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं।