
अजय देवगन ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में शूटिंग के लिए दिया 10 दिनों का समय
क्या है खबर?
काफी समय से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की चर्चा हो रही है। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 70 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेच भी दिये गये हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में अभिनेता अजय देवगन अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा सकते हैं।
अब खबर है कि इस फिल्म में अपनी भूमिका को शूट करने के लिए अजय ने 10 दिनों का समय तय किया है। वह जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
रिपोर्ट
अगले 45 दिन के अंदर शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय कैमियो की भूमिका में दिख सकते हैं। इस फिल्म में वह गैंगस्टर करीम लाला की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगे।
फिल्म में अपनी भूमिका को शूट करने के लिए अजय ने निर्देशक भंसाली को 10 दिनों का समय दिया है। इन 10 दिनों में वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे।
खबर है कि वह अगले 45 दिनों के अंदर फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
शूटिंग
मुंबई स्थित फिल्म सिटी सहित अन्य जगहों पर होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "इस फिल्म में अजय का 10 दिनों का काम है और वह इसे जल्द पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने निर्देशक भंसाली को कहा है कि वह फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। अजय अपने हिस्से की शूटिंग मुंबई में स्थित फिल्म सिटी सहित अन्य जगहों पर करेंगे।"
फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह पहली बार है, जब संजय और आलिया किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं।
समर्थन
गंगूबाई नामक वेश्या का समर्थन करते दिखेंगे अजय
सूत्र ने बताया, "अजय फिल्म में गंगूबाई नाम की वेश्या को बहन कह कर संबोधित करते दिखेंगे। फिल्म में वह गंगूबाई के बचाव में दिखेंगे। जब हर कोई गंगूबाई का साथ छोड़ देता है, तो करीम लाला उसे समर्थन करके शक्तिशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए अजय इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे और उनकी उपस्थिति के बिना फिल्म अधूरी होगी।"
इसके साथ ही फैंस फिल्म में अजय देवगन के स्पेशल अपीयरेंस को देख पाएंगे।
परिचय
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं।
कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगी। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
कहानी
फिल्म की कहानी होगी मार्मिक
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है।
इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
जानकारी
विवादों से रहा इस फिल्म का नाता
गंगूबाई के परिवार वालों को इस फिल्म की कहानी से परेशानी है। इसलिए उन्होंने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अदालत ने इन तीनों ही हस्तियों को नोटिस जारी किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं। अभी वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। वह अभी फिल्म 'मेडे' और 'द बिग बुग' के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।
इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' में भी दिख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। इसके बाद अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी में भी दिख सकते हैं।