सिनेमाघरों में पस्त हो रहीं फिल्मों के कारण बदली गई अजय की 'थैंक गॉड' की स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' लंबे समय से चर्चा में है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है।
यह फिल्म 2021 की शुरुआत से ही चर्चा में है। पहले इसे जून में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका काम प्रभावित हो गया था।
अब जानकारी आई है कि ऐन मौके पर निर्माता फिल्म की स्क्रिप्ट में फेरबदल करने जा रहे हैं।
वजह
दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म में बढ़ाई जाएगी कॉमेडी
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार 'थैंक गॉ़ड' आम कॉमेडी फिल्मों की तरह नहीं होगी बल्कि हंसी के डोज के साथ एक खूबसूरत संदेश भी देगी।
अब फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करके फिल्म में कॉमेडी का तड़का बढ़ाने का फैसला किया गया है।
महामारी के बाद सिनेमाघरों में फिल्मों की पस्त हालत को देखकर यह फैसला लिया गया है। निर्माताओं को लगता है कि दर्शकों को लुभाने के लिए कॉमेडी एक अच्छा जरिया है।
फिल्म
पहली बार साथ दिखेंगे अजय और सिद्धार्थ
'थैंक गॉड' का निर्माण टी-सीरीज कर रही है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं।
बता दें कि अजय देवगन इससे पहले इंद्र कुमार के साथ 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में भी काम कर चुके हैं।
'थैंक गॉड' के जरिए ऐसा पहली बार होगा, जब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आएंगे। हालांकि, रकुल प्रीत के साथ अजय फिल्म 'दे दे प्यार दे' में काम कर चुके हैं।
कहानी
यमदूत के किरदार में दिखेंगे अजय
खास बात यह है कि अजय इस फिल्म में न सिर्फ अभिनय कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं।
'थैंक गॉड' एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी और अजय इसमें यमदूत के किरदार में होंगे।
वहीं सिद्धार्थ और रकुल फिल्म में प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आएंगे। यह जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई देगी। ऐसे में दर्शकों के लिए इनकी केमिस्ट्री को देखना दिलचस्प होगा।
योहानी
हिंदी में डेब्यू करेंगी श्रीलंकाई सिंगर योहानी
'थैंक गॉड' से श्रीलंकाई सिंगर योहानी अपना हिंदी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनके चर्चित गाने 'मनिके मांगे हिते' का हिंदी वर्जन सुनाई देगा। इसे योहानी अपनी आवाज देंगी। हिंदी संस्करण को तनिष्क ने कम्पोज किया है।
पिछले साल योहानी का यह गाना इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ था।
इंद्र कुमार ने इसपर अपनी बात कही थी, "योहानी के गाने को जबरदस्त सफलता मिली है। पूरी टीम इसे लेकर बहुत उत्साहित है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अजय की आने वाली फिल्मों में 'सिंघम 3' की चर्चा है। हाल ही में उन्होंने तब्बू के साथ फिल्म 'भोला' की शूटिंग खत्म की है। वह 'मैदान' में भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा आने रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे।