Page Loader
'फियर इन आई: मंगलवार' का टीजर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 
'फियर इन आई: मंगलवार' का टीजर जारी (तस्वीर: ट्विटर)

'फियर इन आई: मंगलवार' का टीजर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

Jul 18, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशन अजय भूपति मौजूदा वक्त में अपनी पैन-इड़िया फिल्म 'फियर इन आई: मंगलवार' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। इसमें अजय भूपति, पायल राजपूत और अजनीश लोकनाथ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब निर्माताओं ने मंगलवार (18 जुलाई) को 'फियर इन आई: मंगलवार' का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प लग रही है, वहीं टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार लग रहा है।

मंगलवार

'फियर इन आई: मंगलवार' की शूटिंग खत्म

'फियर इन आई: मंगलवार' स्वाति रेड्डी गुनुपति और सुरेश वर्मा एम द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी अजय भूपति ने ही लिखी है। इसमें नंदिता श्वेता, दिव्या पिल्लई, अजमल, रवींद्र विजय, कृष्णा चैतन्य, अजय घोष, श्रवण रेड्डी और श्रीतेज जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखाई देंगे। 'फियर इन आई: मंगलवार' हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग 12 जून, 2023 को खत्म हो चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट