Page Loader
'केसरी 2' ही नहीं, अक्षय कुमार की इन फिल्मों में भी दिखा दमदार कोर्ट रूम ड्रामा
अक्षय कुमार की इन फिल्मों में भी दिखा दमदार कोर्ट रूम ड्रामा

'केसरी 2' ही नहीं, अक्षय कुमार की इन फिल्मों में भी दिखा दमदार कोर्ट रूम ड्रामा

Apr 18, 2025
09:51 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' आखिरकार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है। जालियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में अक्षय एक वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी अक्षय की कई कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में आ चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

#1

'एतराज' 

शुरुआत करते हैं फिल्म 'एतराज' से, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो गलत इल्जामों से अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करता है। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा था। अक्षय के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी थे। अब्बास-मस्तान ने फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

#2

'रुसतम'

अक्षय ने फिल्म 'रुस्तम' (2016) में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जो अपनी पत्नी के अफेयर के बाद एक हत्या कर देता है। फिल्म की कहानी कोर्ट रूम ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आत्मरक्षा और नैतिकता के सवाल खड़े होते हैं। हमेशा की तरफ इस फिल्म में भी अक्षय के काम को काफी सराहा गया था। इसमें अक्षय की जोड़ी इलियाना डिक्रूज के साथ बनी थी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।

#3

'जॉली LLB 2'

साल 2017 में आई 'जॉली LLB 2' अक्षय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में वह एक वकील बने थे। यह फिल्म हंसी-मजाक के बीच गंभीर मुद्दों को उठाती है। कोर्ट में उनकी दमदार दलीलें, संवेदनशील मुद्दे और हास्य ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर किया। अक्षय के साथ इसमें अन्नू कपूर, हुमा क़ुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

#4 और #5

'ओह माय गॉड' और 'ओह माय गॉड 2'

'ओह माय गॉड' (2012) में अक्षय ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है। फिल्म में धर्म और आस्था पर सवाल उठाते हुए दमदार कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया था। फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके बाद 2023 में इसका सीक्वल आया था, जिसमें अक्षय भगवान के दूत बने नजर आए। इसमें कोर्ट में शिक्षा और जागरूकता की बात की गई थी। फिल्म ने दर्शकों को हंसाया और सोचने पर मजबूर किया। फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।