सुपरस्टार धनुष से तलाक के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत नहीं करेंगी दूसरी शादी
क्या है खबर?
रजनीकांत की बेटी और निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
ऐश्वर्या और उनके पति और अभिनेता धनुष की राहें शादी के 18 साल बाद जुदा हो गई हैं।
इसके बाद से पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या का नाम चेन्नई के बड़े व्यापारी के साथ जुड़ रहा है।
ऐसी चर्चा है कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
बयान
काम पर ध्यान देना चाहती हैं ऐश्वर्या
इंडिया टूडे को एक सूत्र ने बताया, "ऐसा कुछ नहीं है। यह सब खबरों झूठी हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह दूसरी बार शादी नहीं कर रही है। अभी वो अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं।"
धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जनवरी में अपने तलाक की घोषणा की थी।
बता दें, धनुष ने 18 नवंबर, 2004 को ऐश्वर्या से शादी की थी। इन दोनों के बच्चों का नाम यात्रा और लिंगा है।