तमिल अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एलन मस्क से मांगी मदद
दक्षिण भारतीय सिनेमा की अदाकारा ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। शुक्रवार सुबह उनके अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किए गए और घंटों बाद ऐश्वर्या की टीम ने बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने लिखा, 'ऐश्वर्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। तब तक प्रशंसकों से अनुरोध है कि वह अकाउंट से किए गए ट्वीट पर ध्यान न दें।'
ऐश्वर्या राजेश की टीम ने जारी किया बयान
इसके बाद उनकी टीम ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मदद मांगी। उन्होंने लिखा, 'मैं अभिनेत्री ऐश्वर्या का पब्लिसिस्ट हूं, जिनकी भारत और विदेशों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। हम आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हम इस मुद्दे पर आपकी टीम से सहायता की सराहना करेंगे।' बता दें कि ऐश्वर्या 'काक्का मुत्तई' और 'वडा चेन्नई' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।