अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच 'बच्चन' के बिना दिखा ऐश्वर्या का नाम, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पिछले लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शादी के 17 साल बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन से तलाक लेने जा रही हैं। इन दिनों दोनों के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
अभिषेक से तलाक की खबरों के बीच अब ऐश्वर्या का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो
तलाक की खबरों को फिर मिली हवा
हाल ही में ऐश्वर्या दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां वह मंच की शोभा बढ़ाती हुई दिखीं।
इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों को दोबारा तब हवा मिली, जब कार्यक्रम में ऐश्वर्या का नाम स्क्रीन पर 'बच्चन' के नाम के बिना दिखाया गया।
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये गलती से हुआ है क्या?' एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ ऐश्वर्या रॉय क्यों?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
"This gathering is more than just an event, it is a legacy of empowerment it is an honor, an absolute privilege to be here, at the global women's forum in Dubai 2024
— مؤسسة دبي للمرأة (@DubaiWomenEst) November 27, 2024
Aishwarya Rai
International Star#GWFD2024 pic.twitter.com/7DoH9TlYPf