Page Loader
ऐश्वर्या राय अपनी मां और बेटी के साथ पहुंचीं बप्पा के दरबार, प्रशंसकों ने घेरा
बप्पा के दरबार पहुंचीं ऐश्वर्या राय, प्रशंसकों ने घेरा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aishwaryaraibachchan_arb)

ऐश्वर्या राय अपनी मां और बेटी के साथ पहुंचीं बप्पा के दरबार, प्रशंसकों ने घेरा

Sep 10, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ GSB सेवा मंडल गणपति पंडाल में देखा गया है। इस दौरान वहां मौजूदा लोगों ने उन्हें घेर लिया और अभिनेत्री काफी परेशान नजर आईं। इसके बाद ऐश्वर्या ने अपनी मां-बेटी के साथ भारी सुरक्षा के बीच गणपति का आशीर्वाद लिया। बप्पा के दरबार में प्रवेश करते हुए ऐश्वर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

रिपोर्ट

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में ऐश्वर्या

ऐश्वर्या पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि वह शादी के 25 साल बाद अभिषेक बच्चन से अलग होंगी। हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग से पहुंची थीं, वहीं अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ शादी में आए थे। इसके बाद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लाइक किया था, जिसमें ग्रे डिवोर्स के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई थी।