ऐश्वर्या राय हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनका कार कलेक्शन
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के साथ अपनी खूबसूरती से भी करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है।
यही वजह है कि उन्हें विश्व सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है।
ऐश्वर्या ने अपनी अदाकारी का लोहा न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि साउथ सिनेमा में भी मनवाया है।
1 नवंबर को ऐश्वर्या अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर अभिनेत्री की संपत्ति के बारे में जानते हैं।
संपत्ति
दुबई में एक आलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिर, ऐश्वर्या 776 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
ऐश्वर्या अभिनय के साथ साथ मॉडलिंग, विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी 6-7 करोड़ रुपये तक की कमाई करती हैं।
अभिनेत्री का दुबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है।
ऐश्वर्या के पास मुंबई के बांद्रा में 5BHK का लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है।
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के पास हैं ये गाड़ियां
ऐश्वर्या कई महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट (7.1 करोड़ रुपये) , मर्सिडीज S-क्लास (1.35 करोड़ रुपये) और ऑडी A8L (1.1 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
ऐश्वर्या ने 1997 में आई फिल्म 'इरुवर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और एक से बढ़कर फिल्में दीं।
'ताल', 'मेला', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' आदि उनकी हिट फिल्मों में शुमार है।