आराध्या बच्चन ने शिव राजकुमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, लोगों ने कहा- संस्कार दिखते हैं
ऐश्वर्या राय हाल ही में दुबई में आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA 2024) में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं, जहां अभिनेत्री ने 'पोन्नियिन सेलवन 2' के लिए मुख्य किरदार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक) का पुरस्कार जीता। अब इस कार्यक्रम से ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आराध्या को कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार के पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
आराध्या की परवरिश की हो रही तारीफ
वीडियो में शिवा को चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय का अभिवादन करते देखा गया। एक-दूसरे से मिलने के बाद अभिनेत्री ने उन्हें आराध्या से मिलवाया। आराध्या ने बड़ी मुस्कान के साथ हाथ जोड़े और उनके पैर छूए। इस दौरान ऐश्वर्या अपनी बेटी के संस्कारों को देखकर खुश दिखीं। लोग प्रशंसक आराध्या की परवरिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये संस्कार बच्चन परिवार से ही मिले हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या परवरिश है, दिल जीत लिया।'