Page Loader
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से की अपील, कहा- मालदीव में न करें शूटिंग
मालदीव में शूट ना करी जाए फिल्में

सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से की अपील, कहा- मालदीव में न करें शूटिंग

लेखन पलक
Jan 15, 2024
01:25 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह मालदीव के मंत्रियों द्वारा किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान है। इस मुहिम को कई सितारे अपना समर्थन देते हुए सभी से मालदीव के बजाय लक्षद्वीप जाने की अपील कर रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से मालदीव में किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने की अपील की है।

अपील

ना की जाए किसी भी फिल्म की शूटिंग- AICWA

AICWA ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से मालदीव में किसी भी फिल्म की शूटिंग ना करने की खास अपील की है। सिने वर्कर्स एसोसिएशन बॉडी के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल ने एक वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री से अपनी छुट्टियों के लिए मालदीव में नहीं जाने और इसके बजाय भारतीय द्वीपों को बढ़ावा देने की अपील की। सुरेश द्वारा यह अनुरोध तब किया गया, जब मालदीव सरकार द्वारा भारत से 15 मार्च तक अपनी भारतीय सेना को वापस लेने के लिए कहा गया।

AICWA

छुट्टियों के लिए भी ना जाएं मालदीव

सुरेश ने ANI से बात करते हुए कहा, "मालदीव सरकार ने भारत सरकार से 15 मार्च तक भारतीय सेना को वापस बुलाने के लिए कहा है। कुछ दिन पहले मालदीव के मंत्रियों ने हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया...इसके बाद भारत में मालदीव के बहिष्कार का ट्रेंड शुरू हो गया। मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से मालदीव में (फिल्मों की) शूटिंग नहीं करने की अपील करता हूं और किसी को भी छुट्टियों के लिए मालदीव नहीं जाना चाहिए।"

भारत

जो देश के खिलाफ जाएगा हम उसके खिलाफ जाएंगे- सुरेश

उन्होंने कहा, "मालदीव से संबंधित कुछ भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना डालें...भारत में कई द्वीप हैं, कृपया उन्हें प्रचारित करें। जो भी देश के खिलाफ जाएगा, हम उसके खिलाफ जाएंगे। हम कुछ भी और सब कुछ सहन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं जो हमारे देश के खिलाफ हो।" बता दें, मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत पर निशाना साधते हुए नस्लवादी टिप्पणी की थी और लक्षद्वीप का प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

एक्स

मालदीव से हटाई जाए भारतीय सेना- मुइज्जू 

भारत ने इन टिप्पणियों की तरफ कड़ा रुख रखा था। ऐसे में मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर नेताओं द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया और तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया था। इस बीच, मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से 15 मार्च तक हिंद महासागर द्वीपसमूह में तैनात भारतीय सेना को वापस लेने के लिए कहा है। अब देखना यह होगा कि भारत का अगला कदम क्या होगा।