क्या थिएटर में रिलीज होगी सुनील शेट्टी के बेटे अहान की पहली फिल्म 'तड़प'?
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में थिएटर छोड़ OTT का रुख कर चुकी हैं।
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। अहान की इस फिल्म का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार है।
अब इसकी रिलीज से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
यह फिल्म कब रिलीज होगी और थिएटर में रिलीज होगी या OTT पर, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे निर्माता
अहान ने 'तड़प' की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्माताओं ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी निपटा लिया है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अब निर्माता थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही वे फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म किसी भी हाल में OTT पर नहीं आएगी।
यह अहान की पहली फिल्म है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला इसे थिएटर में ही रिलीज करना चाहते हैं।
शुरुआत
अगले साल 'आशिकी 3' की शूटिंग शुरू करेंगे अहान
पिछले दिनों खबर थी कि अहान को फिल्म 'आशिकी 3' के लिए फाइनल कर दिया गया है। स्पॉटबॉय के मुताबिक इस फिल्म में अहान के नाम पर निर्माताओं की मुहर लग चुकी है और वह अगले साल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
सूत्रों की मानें तो अहान 'तड़प' जैसी अपनी पहली एक्शन फिल्म के बाद एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहते थे और अब 'आशिकी 3' के साथ उनकी यह ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।
जानकारी
तेलुगु फिल्म 'RX 100' का हिंदी रीमेक है 'तड़प'
फिल्म 'तड़प' में अहान के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया नजर आएंगी। मिलन लुथारिया ने फिल्म का निर्देशन किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
इस साल मार्च में अक्षय ने उनकी इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था।
'तडप' 2018 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ' RX 100' का हिंदी रीमेक होगी। फिल्म में कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी।
चर्चा
अक्षय अभिनीत फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में थे अहान
पिछले दिनों अहान एक और फिल्म को लेकर चर्चा में थे। पिंकविला की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली थी कि अक्षय कुमार के साथ अहान जल्द ही एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं और साजिद नाडियाडवाला ही इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं।
हालांकि, बाद में अक्षय ने इस खबर को फर्जी बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'फेक न्यूज के पैमाने पर 10/10। मैं अपना खुद का फेक न्यूज बस्टिंग बिजनेस कैसे शुरू करूं।'