
प्रतीक गांधी ने किया अपनी नई फिल्म 'अग्नि' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी पिछल बार फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
अब प्रतीक ने अपनी नई फिल्म 'अग्नि' का ऐलान कर दिया है, जिसके निर्देशन की कमान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने संभाली है।
'अग्नि' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है।
अग्नि
टीजर आया सामने
प्रतीक के अलावा 'अग्नि' में दिव्येंदु और जीतेंद्र जोशी जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। सई ताम्हणकर और सैयामी खेर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'ज्वाला में जो जीते हैं, वो अमर हो जाते हैं।'
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 से प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jwala mein jo jeete hain, woh amar ho jaate hain. #AgniOnPrime, Dec 6@pratikg80 @divyenndu #JitendraJoshi @SaieTamhankar @SaiyamiKher #UditArora #KabirShah @rahuldholakia @ritesh_sid @FarOutAkhtar #KUMohanan @J10kassim @vishalrr @TheSaranFiles @PrimeVideoIN pic.twitter.com/PJDwTEC2in
— Excel Entertainment (@excelmovies) November 14, 2024