
अगस्त्य नंदा का 'द आर्चीज' को मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर बयान, कहा- प्यार की थी उम्मीद
क्या है खबर?
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज 'से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने के बाद से ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा चर्चा में बने हुए हैं।
नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी, जिससे कैसे निपटना है ये अगस्त्य समझ नहीं पा रहे थे।
हालांकि, कुछ समय के बाद उन्हें यह समझ आया कि नकारात्मक प्रतिक्रियाएं उन्हें रोक नहीं सकती हैं और उन्हें फिर से प्रयास करना होगा।
बयान
अगस्त्य का क्या कहना है?
फिल्म कंपेनियन के साथ अगस्त्य ने 'द आर्चीज' को मिली प्रतिक्रियाओं के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटना है। जब आप इसके लिए तैयार नहीं होते तो आप नहीं जानते कि लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है, जो ठीक है।"
वह कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हुआ क्योंकि कुछ लोगों ने फिल्म को पसंद किया तो कुछ को यह बिल्कुल रास नहीं आई।
योजना
अगस्त्य की अब कड़ी मेहनत करने की योजना
अगस्त्य का मानना है कि 'द आर्चीज' कई स्तर पर विफल रही, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह उनका पहला प्रोजेक्ट था और अब वह कड़ी मेहनत करेंगे।
उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला प्रयास है और मैं कड़ी मेहनत करके फिर से खड़ा हो जाऊंगा। इसके बाद दूसरे के लिए प्रयास करूंगा और अगर वह भी काम नहीं करता तो तीसरे और फिर चौथे के लिए प्रयास करूंगा, लेकिन इस अहसास तक पहुंचने में मुझे कुछ समय लगा।"
समीक्षा
"मामा अभिषेक दीवार पर लगाते थे नकारात्मक समीक्षाएं"
इस दौरान अगस्त्य से उनके मामा अभिषेक बच्चन के बारे में बात की गई, जिन्होंने भी अपने शुरुआती वर्षों में इसी तरह की आलोचना का सामना किया था।
अगस्त्य ने बताया कि उनके मामा अपनी दीवार पर नकारात्मक समीक्षाओं के पोस्टर लगाते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं।
अगस्त्य का कहना है कि वह नकारात्मक समीक्षाओं को नहीं देखना चाहते, लेकिन जागरूक होकर उसमें सुधार करना चाहते हैं। उन्होंने 'द आर्चीज' को दोबारा देखकर अपनी गलतियों पर ध्यान दिया।
उम्मीद
अगस्त्य को थी फिल्म के बाद प्यार मिलने की उम्मीद
अपने नाना अमिताभ, नानी जया बच्चन, मामा अभिषेक और मामी ऐश्वर्या राय को देख बड़े हुए अगस्त्य के दिमाग में अभिनेता की सहज छवि थी।
उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि सब मुझे गले लगाएंगे और प्यार करेंगे। मुझे नहीं पता था ये नफरत वाली बात होगी। मुझे यह आसान लगा कि आप एक फिल्म करेंगे और लोग आपसे प्यार करके आपको स्टार बना देंगे।"
हालांकि, जब फिल्म की पहली कुछ समीक्षाएं आईं, तो उन्हें लगा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
दोस्ती
'द आर्चीज' ने अगस्त्य को दिए 6 अच्छे दोस्त
अगस्त्य का कहना है 'द आर्चीज' ने उन्हें 6 अच्छे दोस्त दिए हैं और उन्हें एक बड़े मंच पर खुद को दिखाने का मौका मिला। इसके लिए वह आभारी हैं और निराश नहीं होना चाहते। उन्होंने इसके लिए मेहनत की और आगे भी करते रहेंगे।
दरअसल, 'द आर्चीज' से अगस्त्य के साथ सुहाना खान और खुशी कपूर ने भी फिल्मी दुनिया में शुरुआत की।
इनके अलावा मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी फिल्म का हिस्सा थे।
जानकारी
अब इस फिल्म में नजर आएंगे अगस्त्य
अगस्त्य अब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' का हिस्सा बन गए हैं। यह सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले अरुण खेत्रपाल पर आधारित है, जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी।