अमीषा पटेल 'गदर 2' के बाद इस फिल्म में दिखेंगी, पहली बार पहनेंगी पुलिस की वर्दी
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल को आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 525 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अमीषा की झोली में एक और फिल्म आई है। इसमें वह पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।
अजय शर्मा करेंगे फिल्म का निर्देशक
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नाम 'हतक' रखा गया है और अमीषा अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजय शर्मा करने वाले हैं। एक सूत्र ने कहा, "अमीषा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अपने 24 साल के करियर में पहली बार उन्हें एक पुलिस का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। अभिनेत्री इस फिल्म की शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं।े शूटिंग जनवरी, 2024 में शुरू होगी।"
ऐसा रहा अमीषा का फिल्मी सफर
अमीषा ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसी फिल्म से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिल गई थी। इसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बनी थी। अमीषा अब तक 'गदर: एक प्रेम कथा', 'ये जिंदगी का का सफर', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'हमराज', 'ये है जलवा', 'वादा', 'जमीर' और अन्य फिल्मों में दिख चुकी हैं। हालांकि, 2008 के बाद फिल्मों में उनकी सक्रियता काफी कम हो गई थी।