नाना पाटेकर के बदले सुर, 'जवान' पर कटाक्ष करने के बाद की शाहरुख की तारीफ
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। आजकल वह इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में पाटेकर ने 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' पर कटाक्ष किया था। अब पाटेकर के सुर बदल गए हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में शाहरुख की जमकर प्रशंसा की है।
शाहरुख एक महान कलाकार हैं- पाटेकर
न्यूज 18 को पाटेकर ने कहा, "शाहरुख एक महान कलाकार हैं। उनकी फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है।" इससे पहले पाटेकर ने 'जवान' पर निशाना साधते हुए कहा था, "आजकल लोग घिनौनी फिल्में देख रहे हैं। हमें ऐसी फिल्में देखने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैं 'जवान' और 'गदर 2' जैसी फिल्में पूरी नहीं देख सकता।" शाहरुख और पाटेकर ने 1992 में आई फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' में साथ काम किया था।
28 सितंबर को रिलीज होगी द वैक्सीन वॉर
फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'फुकरे 3' से होगा। 'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा, राइमा सेन और पल्लवी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना वॉरियर्स की जिंदगी को दिखाएगी। 'द वैक्सीन वॉर' का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।