सलमान खान के साथ फिल्म बनाएंगे एटली, जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा
क्या है खबर?
पिछले साल 'जवान' से दुनियाभर में धमाका करने वाले निर्देशक एटली का नाम पिछले काफी समय से सुर्खियों में है।
दावा किया जा रहा है कि निर्देशक की अगली फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में दिखने वाले थे।
अभी ये चर्चा बंद भी नहीं हुई थी कि वह फिर खबरों में आ है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि एटली सलमान खान के साथ काम करते दिखाई देंगे।
फिल्म
सलमान को पसंद आया एटली का विचार
तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू और एटली की फिल्म कथित तौर पर बंद कर दी गई है। ऐसे में निर्देशक ने एक नई फिल्म बनाने का विचार किया, जिसका प्रस्ताव उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, सलमान को निर्देशक का विचार पसंद आया है और दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक करने के लिए तैयार हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो निर्देशक जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।
घोषणा
जल्द एटली-सलमान कर सकते हैं फिल्म की घोषणा
रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण दक्षिण भारतीय सिनेमा का मशहूर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स करने जा रहा है। एटली और सलमान जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं।
सलमान और एटली दोनों को इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस का ऑफर दिए जाने की बात भी सामने आई है। फिल्म पर निर्देशक इस साल काम जरूर शुरू कर दें, लेकिन इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
दरअसल, सलमान इस समय अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
रिपोर्ट्स
अल्लू की जगह लेंगे सलमान?
जहां इस रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि निर्देशक एक नई फिल्म का विचार लेकर सलमान के पास गए हैं, वहीं पीपिंगमून के अनुसार, एटली ने अल्लू वाली फिल्म का प्रस्ताव ही सलमान को दिया है।
इस खबर ने अनुसार, अल्लू के मना करने के बाद एटली ने अब अपनी फिल्म के लिए सलमान से संपर्क किया है, लेकिन उनके साथ अभी चर्चा शुरुआती चरण में है।
हालांकि, अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
कारण
क्यों बंद हुई अल्लू और एटली की फिल्म?
शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद एटली ने अल्लू के साथ हाथ मिलाया था। हालांकि, फिल्म पर ताला लग गया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म बंद होने की वजह एटली द्वारा मांगी गई फीस है। दरअसल, एटली ने फीस के तौर पर 80 करोड़ रुपए मांगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए निर्माता उन्हें इतनी रकम देने के लिए तैयार नहीं है और इसलिए फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
जानकारी
'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने होगी। इसमें अभिनेता के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।