शाहिद के बाद अब नए सितारे की तलाश में अनीस, ठंडे बस्ते में नहीं गई एक्शन-कॉमेडी
क्या है खबर?
अनीस बज्मी और शाहिद कपूर के एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आने की खबरें काफी समय से आ रही थीं।
फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली थी और बीते दिनों इसका नाम 'डबल ट्रबल' रखे जाने की बात भी सामने आई थी।
हालांकि, रचनात्मक मतभेदों के कारण शाहिद और अनीस ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
ऐसे में कहा जा था कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
विस्तार
फिल्म में शामिल होंगे नए कलाकार
पिंकविला के अनुसार, शाहिद और अनीस ने एक-दूसरे से बातचीत करने के बाद ही इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद इस पर रोक लगा दी गई थी।
हालांकि, अब सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अनीस फिल्म को नए अभिनेता के साथ बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने तलाश भी शुरू कर दी है।
दरअसल, अनीस अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हैं और ऐसे में वह जल्द ही नए कलाकारों को इसका हिस्सा बनाएंगे।
विस्तार
कास्ट तय होने के बाद होगी शूटिंग
पहले यह फिल्म अगस्त में शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें देरी हो गई और निर्माताओं ने सितंबर में शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई। हालांकि, शाहिद के फिल्म से किनारा करने के बाद अब नई कास्ट तय होने पर ही शूटिंग शुरू होगी।
कहा जा रहा था कि फिल्म का एक हिस्सा राजस्थानी गांव पर आधारित है इसलिए शूटिंग राजस्थान की एक हवेली में होना तय है।
फिलहाल इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विस्तार
दोहरी भूमिका निभाएंगे मुख्य अभिनेता
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीस की कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा।
यह फिल्म 2011 में आई सलमान खान की 'रेडी 'की तरह ही मजेदार होगी, लेकिन इसमें मुख्य अभिनेता दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में दर्शकों को डबल मजा मिलेगा।
मालूम हो कि दिल राजू द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम 'डबल ट्रबल' रख गया है और इसमें शाहिद के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं।
आगामी परियोजनाएं
सितारों की आगामी परियोजनाएं
अनीस अगले साल दिवाली पर कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' लेकर आने वाले हैं, जिसके दूसरे भाग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
शाहिद की बात करें तो वह जल्द ही रोशन आनंद की फिल्म 'कोई शक' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता के पास दिनेश विजान की एक लव स्टोरी है, जिसमें कृति सैनन नजर आएंगी।
रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' और रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' का हिस्सा हैं।