
रश्मिका मंदाना के बाद काजोल हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार, प्रशंसकों ने की कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
पिछले दिनों रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर डीपफेक वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने भी कड़ी निंदा की थी।
अब रश्मिका और कैटरीना के बाद काजोल का एक डीपफेक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को कैमरे के सामने कपड़े बदलते देखा जा रहा है।
ऐसा दावा किया गया है कि कपड़े बदल रही महिल काजोल हैं।
वीडियो
कपड़े बदल रही लड़की पर लगाया काजोल का चेहरा
इस वायरल वीडियो में काजोल के चेहरे का गलत इस्तेमाल किया गया है।
वेबसाइट बूम के मुताबिक, यह वीडियो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का है और इस डीपफेक वीडियो में काजोल का चेहरा इस्तेमाल किया गया है।
फिलहाल इस वीडियो पर काजोल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन अभिनेत्री के प्रशंसक काफी निराश है और वीडियो के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Following the circulation of the deepfake video featuring Rashmika Mandanna, another deepfake video has recently gone viral on social media platforms, allegedly capturing actress Kajol (@itsKajolD) on camera while changing her outfit. pic.twitter.com/OEGQl8mTJy
— Srijit (@srijitofficial) November 15, 2023