राकेश के बाद शमिता स्वास्थ्य कारणों के चलते 'बिग बॉस 15' से हुईं बाहर
हाल में स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रतिभागी राकेश बापट 'बिग बॉस 15' से बाहर हो गए थे। इस खबर के बाद राकेश के प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा था। अब जानकारी सामने आ रही है कि राकेश के बाद शो से प्रतिभागी शमिता शेट्टी भी बाहर हो गई हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें शो से बाहर किया गया है। राकेश और शमिता की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया था।
तबीयत ठीक होने के बाद शो में वापसी करेंगी शमिता
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शमिता ने 'बिग बॉस 15' को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक होने के बाद वह फिर शो में वापसी कर सकती हैं। खबरों की मानें तो वह मंगलवार या बुधवार तक 'बिग बॉस 15' में वापस आ जाएंगी। सोशल मीडिया पर शमिता के शो से बाहर होने की खबरें छाई हुई हैं। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
राकेश को अस्पताल में करना पड़ा था भर्ती
'बिग बॉस' के कई फैन पेज पर शमिता के बाहर होने को लेकर चर्चा की गई है। यह पहली बार नहीं है जब स्वास्थ्य संबंधी पेरशानियों के कारण किसी प्रतिभागी को शो से बाहर होना पड़ा है। तबीयत बिगड़ने के बाद राकेश को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें किडनी में स्टोन की शिकायत थी, जिससे उन्हें अचानक दर्द होना शुरू हो गया था। उन्होंने हाल ही में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में एंट्री की थी।
शो में दिखी शमिता के साथ राकेश की प्यार भरी केमिस्ट्री
शो में अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर राकेश सुर्खियों में रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। दोनों ने शो में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया है। हाल ही में दोनों ने पर्सनल डिनर डेट पर ली गई अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।