
ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल हुई 'कल्कि 2898 AD', इस श्रेणी में किया गया शॉर्टलिस्ट?
क्या है खबर?
सुपरस्टार प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी। फिल्म रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई भी की।
कई नामचीन सितारों से सजी इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है।
आइए जानते हैं इस खबर की सच्चाई।
पोस्ट
पहले जानिए क्या था वायरल हुआ पोस्ट
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुआ। इसके मुताबिक 'कल्कि 2898 AD' सर्वश्रेष्ठ विजुअल अफेक्ट्स की श्रेणी में ऑस्कर 2025 में नामांकन पा सकती है। बताया जा रहा था कि फिल्म को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है।
अब जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, प्रभास के प्रशंसक खुशी से झूम उठे और फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक बार फिर चर्चा तेज हो गई और प्रशंसक फिल्म को ऑस्कर का दावेदार बताने लगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#KALKI2898AD Best Vfx 2024 Oscar ANNOUNCEMENT on March 2nd 2025 #Prabhas #OscarNominatedKalki2989Ad #Kalki28989ADOscar#Kalki pic.twitter.com/ogfPt4ZTZY
— MƛƝƲ ƦЄƊƊƳ (@Manu_Reddy_) October 16, 2024
रिपोर्ट
'कल्कि 2898 AD' को नहीं मिली जगह
हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा प्रकाशित ऑस्कर 2025 के लिए नामांकन पाने वाली संभावित फिल्मों की सूची में भी 'कल्कि 2898 AD' नहीं है। इस सूची में कुल 26 फिल्मों के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ विजुअल अफेक्ट्स श्रेणी में 'कल्कि 2898 AD' को जगह नहीं मिली है।
ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में 20 फिल्में शामिल होंगी, जिनमें केवल 5 फिल्में नामांकन की दौड़ में शामिल होंगी।
ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली फिल्मों की घोषणा 17 दिसंबर को होगी।
फिल्म
'लापता लेडीज' ने दी थी 'कल्कि 2898 AD' को मात
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। इस दौड़ में कल्कि और एनिमल जैसी कई भारतीय फिल्में शामिल थीं।
यह घोषणा 23 सितंबर को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) की जूरी द्वारा की गई थी। FFI की जूरी ने कहा था, "भारतीय महिलाएं समर्पण और नेतृत्व का अद्भुत मिश्रण हैं। फिल्म 'लापता लेडीज' इस विविधता को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है।"
कमाई
1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी 'कल्कि 2898 AD'
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को इसी साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 294.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार भी थे।
फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा इसके VFX की चर्चा हुई थी।