कंगना रनौत करेंगी खुद की बायोपिक डायरेक्ट, क्या दिखेंगे करण जौहर और ऋतिक रोशन?
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' हाल ही में रिलीज़ हुई थी। कंगना ने खुद अपनी इस फिल्म का डायरेक्शन किया था। फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी। अब कंगना को लेकर खबर है कि वह एक और फिल्म का निर्माण करने जा रही हैंं। कंगना अपने ही जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगी।
साल के अंत तक शुरू होगा फिल्म का काम
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने अपनी कहानी को सिल्वरस्क्रीन पर उतारने की तैयारी कर ली है। फिल्म की पटकथा का लेखन फिल्म 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र ने किया है। उन्होंने कंगना की हालिया रिलीज़ फिल्म 'मणिकर्णिका' की पटकथा भी लिखी थी। केवी विजयेंद्र ने ही कंगना को यह फिल्म बनाने का भी आइडिया दिया है। साल के अंत तक फिल्म के प्री प्रोड्क्शन का काम शुरू हो जाएगा।
बयान जारी कर कंगना ने कहा ये
कंगना ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा है कि "मैं अपने जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रही हूं, लेकिन यह प्रचार वाली फिल्म नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं अपने आस-पास के लोगों के प्यार से उत्साहित हूं, जिन्होंने कभी मुझमें भेद नहीं किया, बल्कि जैसी मैं हूं वैसा ही मुझे स्वीकार किया है।" कंगना की फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा।
क्या कहानी में होंगे ऋतिक रोशन व करण जौहर?
कंगना ने यह भी कहा कि बिना लोगों के वो अपनी जर्नी कैसे दिखा सकती हैं। इस फिल्म में लोग होंगे, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया जाएगा। फिल्म में उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव बताएं जाएंगे कि कैसे बिना किसी कनेक्शन के उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगना की फिल्म में करण जौहर और ऋतिक रोशन के किरदार शामिल होंगे या नहीं, क्योंकि कंगना की जिंदगी में इनका अहम रोल रहा है।
आलिया पर साधा था निशाना
कंगना ने हाल ही में बॉलीवुड को उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' को न सपोर्ट करने पर निशाना साधा था। कंगना ने आलिया भट्ट को उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग का न्योता भेजा था। आलिया फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाई थीं, जिसके बाद कंगना ने आलिया को 'करण जौहर की कठपुतली' बुलाया था। कंगना ने करण पर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का आरोप लगाया था जो आज तक थमा नहीं है।
इस साल होंगी कंगना की ये फिल्में रिलीज़
अगर फिल्मों की बात करें तो इस साल कंगना की दो फिल्में 'मेंटल है क्या' और 'पंगा' रिलीज़ होने वाली हैं। 'मेंटल है क्या' में कंगना, राजकुमार राव के अपोज़िट होंगी तो वहीं 'पंगा' में उनके साथ नीना गुप्ता और सिंगर जस्सी गिल नज़र आएंगे।