'लव एंड वॉर' के बाद एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, खुद करेंगी निर्माण
आलिया भट्ट पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों आलिया अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। अभिनेत्री के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। इसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे। अब खबर आ रही है कि 'लव एंड वॉर' के बाद आलिया एक रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगी।
2025 में शुरू हो जाएगी शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया एक रोमांटिक फिल्म की तलाश में है। वह 'जिगरा', 'अल्फा' और 'लव एंड वॉर' जैसी एक्शन और ड्रामा फिल्मों के बाद एक प्रेम कहानी करने की इच्छुक हैं। खास बात यह है कि रोमांटिक फिल्म का निर्माण भी खुद आलिया ही करना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि 'लव एंड वॉर' की शूटिंग खत्म करने के बाद आलिया इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2025 में शुरू करने वाली हैं।
करण जौहर के साथ मिलकर कर रही 'जिगरा' का निर्माण
'जिगरा' के जरिए आलिया बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह आलिया और वेदांग के बीच पहला सहयोग है। उधर, 'लव एंड वॉर' की बात करें तो यह फिल्म ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है।