Page Loader
'लैला मजनू' की रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी के पास नहीं था काम
'लैला मजनू' के बाद तृप्ति डिमरी के पास नहीं था काम (फोटो: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

'लैला मजनू' की रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी के पास नहीं था काम

Dec 10, 2022
10:27 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म 'कला' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को सराहा गया है। अब एक इंटरव्यू में तृप्ति ने अपनी निजी जिंदगी का राज खोला है। उन्होंने कहा है कि उनकी फिल्म 'लैला मजनू' की रिलीज के बाद लंबे वक्त तक उनके पास काम नहीं था। बता दें कि यह रोमांटिक फिल्म 2018 में आई थी और इम्तियाज अली ने इसका निर्देशन किया था।

बयान

जब लंबे समय तक काम नहीं मिला, तो और झटका लगा- तृप्ति

फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में तृप्ति ने यह किस्सा शेयर किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या 'लैला मजनू' की असफलता ने उन्हें प्रभावित किया, तो उन्होंने बताया, "उस वक्त सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। यह बहुत खूबसूरत फिल्म थी, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि यह लोगों को क्यों पसंद नहीं आई। इसकी रिलीज के बाद जब लंबे समय तक मुझे कोई काम नहीं मिला, तो और झटका लगा।"