LOADING...
'इंडियन 3' को सीधा OTT पर किया जाएगा रिलीज, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया ये फैसला
'इंडियन 3' को सीधा OTT पर किया जाएगा रिलीज (तस्वीर: एक्स/@LycaProductions)

'इंडियन 3' को सीधा OTT पर किया जाएगा रिलीज, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया ये फैसला

Oct 03, 2024
04:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कमल हासन को पिछली बार फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिनयह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। 'इंडियन 2' साल 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चल सकी हो, लेकिन प्रशंसक इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 'इंडियन 3' को सिनेमाघरों में नहीं, सीधा OTT पर रिलीज किया जाएगा।

रिपोर्ट

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियन 2' की असफलता के बाद निर्माता 'इंडियन 3' को सीधा OTT पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की टीम ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 'इंडियन 3' की कहानी लिखी जा चुकी है। फिल्म का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यह फिल्म अगले साल तक OTT पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

इंडियन 2

300 करोड़ रुपये की लागत में बन रही फिल्म 

'इंडियन 3' के निर्देशन की कमान एस शंकर ने संभाली है। पहले दोनों भागों का निर्देशन भी इन्होंने ही किया है। फिल्म का लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। कमल के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ, एसजे सूर्या, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे। बता दें कि 'इंडियन' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, वहीं इसका सीक्वल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।