
समय रैना ने किया अपने नए दौरे का ऐलान, लिखा- जीवन का सबसे कठिन समय रहा
क्या है खबर?
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अब कॉमेडियन समय रैना धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल, उन्होंने अपने नए दौरे का ऐलान कर दिया है।
समय इस साल ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में धमाल मचाने वाले हैं।
नए दौरे की घोषणा करते हुए समय ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले कॉन्सर्ट का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके सभी शो हाउसफुल नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी भी साझा की हैं।
पोस्ट
समय ने साझा किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक महिला की आवाज से होती है, जो समय के चुटकुलों पर सवाल उठाती है, "और जो लोग टिकट खरीदते हैं, वे यह सब सुनने के लिए टिकट खरीदते हैं। वे टिकट खरीदते हैं और इन शो में जाते हैं और बैठते हैं और सुनते हैं और जो कुछ भी होता है उसके लिए ताली बजाते हैं। मुझे नहीं पता कि ये चुटकुले हैं भी या नहीं।"
वीडियो में उनके शो हाउसफुल दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Samay Raina Comeback🔥
— o (@humourhubindi1) May 13, 2025
.#samayraina pic.twitter.com/ZKS7JhFAhK
प्रतिक्रिया
समय की वापसी से प्रशंसक हुए खुश
समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मेरे जीवन का सबसे कठिन समय बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है। मैं आपसे दौरे पर मिलूंगा।'
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टिकटिंग वेबसाइट क्रैश हो गई हैं। समय ने लिखा, 'टिकटिंग वेबसाइट क्रैश हो गई है। थोड़ी देर में सब ठीक हो जाएगा दोस्तों।'
समय की वापसी से प्रशंसक काफी खुश हैं। एक ने लिखा, 'भाई वापसी हमेशा मजेदार होती है।' एक लिखते हैं, 'हम आपको वापस चाहते हैं समय।'