ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ही नहीं, 2024 को धमाकेदार बनाएंगी बड़े बजट की ये फिल्में
पिछले साल 'पठान' से लेकर 'जवान' तक कई भारी-भरकम बजट में बनीं फिल्में दर्शकों के बीच आईं। भरपूर एक्शन और बड़े बजट की फिल्में काफी समय से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इन्हीं में से लगभग 250 करोड़ रुपये में बनी ऋतिक रोशन अभिनीत 'फाइटर' 25 मई को रिलीज हो चुकी है। इस साल सिर्फ 'फाइटर' ही नहीं, बल्कि बहुत सी बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए उनके बारे में जानें।
'कल्कि 2898 AD'
नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। दावा किया जा रहा है कि 9 मई, 2024 को रिलीज होने वाली फिल्म में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में इसे बनाने में कथित तौर पर तकरीबन 600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां'
इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार अभिनीत 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आएगी। अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में दोनों अपनी जान की बाजी लगाकर भारत को बचाने की कोशिश करते हैं। टीजर में अक्षय और टाइगर हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है।
'कांतारा 2' और 'देवरा'
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' महज 16 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन इसके सीक्वल पर निर्माता खूब पैसा बहा रहे हैं। ऋषभ शेट्टी निर्देशित और अभिनीत 'कांतारा 2' के इस साल रिलीज होने की उम्मीद है। इसका बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर अभिनीत 'देवरा' के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह है। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने जा रही है। 'देवरा' का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
'पुष्पा 2' और 'सिंघम अगेन'
'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। प्रशंसक अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। यह फिल्म कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अभिनीत और रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। बता दें,. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिंघम अगेन' की टक्कर 'पुष्पा 2' से देखने मिलेगी।।