
आयुष्मान ने बढ़ाई 500 प्रतिशत फीस, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पिछली कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
आयुष्मान की पिछली सारी फिल्में (अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
'बधाई हो' के लिए तो आयुष्मान को नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
इतनी सारी उपलब्धियों के बाद आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
अगर हालिया रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाएं तो आयुष्मान ने अपनी फीस पहले से 500 प्रतिशत ज्यादा कर दी है।
500 प्रतिशत
आयुष्मान ने बढ़ाई फीस
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान, जो पहले एक फिल्म के लिए दो करोड़ रुपये लेते थे, ने अपनी फीस बढ़ाकर दस करोड़ रुपये कर दी है।
बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के मुताबिक, "आयुष्मान इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाले स्टार हैं। उनकी मीडियम बजट की फिल्में बड़े बजट की फिल्मों से ज्यादा अधिक प्रॉफिट करती हैं।"
सोर्स ने आगे कहा, "वह आज फिल्म उद्योग के सबसे भरोसेमंद अभिनेता हैं और निर्देशकों-निर्माताओं की पसंद भी हैं।"
विचार
करियर के इस पड़ाव पर आयुष्मान का फीस बढ़ाना स्वाभाविक- सोर्स
सोर्स ने आगे कहा, "आयुष्मान पेशेवर हैं और जब अपनी भूमिकाओं को निभाने की बात आती है तो वह अभिनय से बाक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लेते हैं। उनकी सिनेमा की च्वॉइस बहुत बेहतरीन है।"
सोर्स ने यह भी बताया, "पिछले कुछ सालों से बड़े ब्रॉन्ड्स भी आयुष्मान को साइन करने के लिए लाइन में हैं। करियर के इस समय में उनका फीस बढ़ाना स्वाभाविक है।"
तीन गुना
आयुष्मान ने विज्ञापनों के लिए भी बढ़ाई थी फीस
वहीं, इसके पहले आयुष्मान ने 'बधाई हो' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अपने टेलीविजन विज्ञापनों की फीस में भी इजाफा किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान ने अपनी फीस में तीन गुना का इजाफा किया था।
बता दें कि पहले आयुष्मान विज्ञापनों के लिए 90 लाख से लेकर एक करोड़ तक चार्ज करते थे, लेकिन नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ाकर 3.5 करोड़ रुपये कर दी।
रकम
शाहिद और अक्षय ने भी बढ़ाई फीस
बता दें कि शाहिद कपूर ने भी 'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद अपनी फीस में इजाफा किया है।
शाहिद, 'जर्सी' के हिंदी रीमेक के लिए 40 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इसके पहले शाहिद एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये लेते थे।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है।
अक्षय ने 'केसरी' के सक्सेस के बाद 'राउडी राठौर' के सीक्वल के लिए 54 करोड़ की डिमांड की जिसे मेकर्स ने मान लिया।