एक्शन पैक्ड लव स्टोरी के लिए फिर साथ आ सकते हैं धनुष और आनंद एल राय
क्या है खबर?
पैन इंडिया स्टार धनुष और निर्देशक आनंद एल राय के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों ने पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ काम किया था, जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ की थी।
आनंद की फिल्म 'रांझणा' से ही धनुष ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक धनुष और आनंद के फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, दोनों ने एक नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिए हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
आनंद होंगे फिल्म के निर्माता
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद की एक एक्शन पर आधारित लव स्टोरी फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म को आनंद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जाएगा। हालांकि, वह फिल्म के निर्देशन की कमान नहीं संभालेंगे।
निर्देशक का चयन हो गया है, लेकिन अभी नाम सामने नहीं आया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ एक खूबसूत प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।
आनंद ने अभी अपनी इस फिल्म का कोई नाम फाइनल नहीं किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आनंद एल राय ना सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक, बल्कि एक अच्छे निर्माता भी हैं। उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह 'हैप्पी भाग जाएगी', 'शुभ मंगल सावधान' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी कई हिट फिल्मों से बतौर निर्माता जुड़ चुके हैं।
लोकप्रियता
आनंद की फिल्म 'रांझणा' से रातों-रात बॉलीवुड स्टार बन गए थे धनुष
आनंद ने फिल्म रांझणा का निर्देशन किया था, जो सुपर-डुपरहिट हुई थी। यह धनुष की पहली हिंदी फिल्म थी। इससे पहले धनुष की लोकप्रियता बस साउथ तक ही सीमित थी, लेकिन 'रांझणा' में बतौर लीड हीरो उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की।
अपनी पहली हिंदी फिल्म से ही धनुष ने हिंदी भाषी दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद आनंद की फिल्म 'अतरंगी रे' में उन्होंने अपने कमाल के अभिनय से एक बार फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया।
फिल्म
बॉलीवुड में पांव पसारने को तैयार धनुष
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में धनुष से पूछा गया कि क्या वह 'अतरंगी रे' के बाद फिर बॉलीवुड फिल्म करने को तैयार हैं तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया, जो उनके फैंस को वाकई खुश कर देगा।
धनुष ने कहा, "हां, आप मुझे आगे और भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करते देखेंगे।"
इससे यह साफ जाहिर होता है कि धनुष अब सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्मों में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी सक्रिय रहकर यहां अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं।
फिल्में
इन दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं आनंद
आनंद की आने वालीं फिल्मों की बात करें तो वह 'गुड लक जेरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम राय संभाल रहे हैं। सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
वह फिल्म 'रक्षाबंधन' भी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक आनंद ही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को देखा जाएगा। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।