Page Loader
एटली के बाद अब लोकेश कनगराज रखेंगे बॉलीवुड में कदम, बनेंगे निर्देशक से निर्माता
लोकेश कनगराज रखने वाले हैं बॉलीवुड में कदम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokesh.kanagaraj)

एटली के बाद अब लोकेश कनगराज रखेंगे बॉलीवुड में कदम, बनेंगे निर्देशक से निर्माता

Sep 29, 2023
08:03 pm

क्या है खबर?

साउथ के कई निर्देशक ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार न सिर्फ दक्षिण भारतीय दर्शकों को, बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी रहता है। ऐसे ही एक धांसू निर्देशक हैं लोकेश कनगराज, जो इन दिनों थलापति विजय अभिनीत फिल्म 'लियो' को लेकर सुर्खियों में हैं। साउथ में अपना सिक्का जमाने के बाद अब लोकेश बॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। वह अपनी पहली हिंदी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट

जल्द ही निर्माता की कुर्सी पर बैठेंगे लोकेश

पिंकविला के मुताबिक, लोकेश अब निर्देशक के बाद निर्माता की टोपी पहनने वाले हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने बस निर्देशन और लेखन का काम संभाला है। वह हर भाषा में फिल्में बनाना चाहते हैं। लोकेश के पास प्रस्तावों की भरमार है और वह अब अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करना चाहते हैं। उनके पास कहानियां और विषय बहुत हैं, लेकिन वह सबके निर्देशन की जिम्मेदारी खुद नहीं ले सकते, इसलिए उन्होंने कुछ से बतौर निर्माता जुड़ने की योजना बनाई है।

शूटिंग

अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लोकेश हिंदी भाषा की फिल्म से एक निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू करने की सोच रहे हैं। लोकेश का पहला प्रोडक्शन हिंदी में होगा। वह हिंदी बाजार में कई दिग्गजों के साथ इस बाबत बातचीत कर रहे हैं और 2024 में अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। हाल-फिलहाल में साउथ के मशहूर निर्देशक एटली ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखा है।

लोकप्रियता

छोटे से करियर में बनाया बड़ा नाम

37 साल के लोकेश ने अपना करियर 2016 में एंथोलॉजी फिल्म 'अवियल' से शुरू किया था। उनकी पहली फीचर फिल्म 'मानागरम' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। 2019 में आई 'कैथी' भी कामयाब रही थी। उनकी सफल फिल्मों में 2021 में आई 'मास्टर' भी शामिल है। कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विक्रम' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। भले ही लोकेश करियर लंबा नहीं है, लेकिन उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं।

चर्चा

प्रभास और रजनीकांत के साथ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं लोकेश

लोकेश जहां 'लियो' दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं, वहीं प्रभास के साथ भी वह फिल्म बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने खुद एक हालिया इंटरव्यू में यह पुष्टि की थी कि वह प्रभास के साथ अपने और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा महान अभिनेता रजनीकांत की 171वीं फिल्म के लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी भी लोकेश पर ही है। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का ऐलान हुआ था।

पोल

आपके हिसाब से लोकेश कनगराज किसके साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे?