सालों बाद पर्दे पर दिखीं 'दामिनी' फेम मीनाक्षी शेषाद्रि, 'इंडियन आइडल 13' में लिया भाग
मीनाक्षी शेषाद्रि एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म 'दामिनी' में काम करने के बाद उन्हें मुकम्मल पहचान मिली। शादी करने और पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो जाने के बाद वह फिल्मों की दुनिया से दूर हो गईं। अब वह सालों बाद रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में पर्दे पर नजर आई हैं। उन्होंने बतौर मेहमान इस शो में भाग लिया।
शो के प्रोमो में थिरकती हुई नजर आईं मीनाक्षी
हाल में 'इंडियन आइडल 13' का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मीनाक्षी शो के प्रतिभागी के साथ थिरकती हुई नजर आईं। वह अपने पुराने अंदाज में शो में मस्ती करती हुई दिखीं। शो के प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिली। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हम इसे मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए देखेंगे।' एक अन्य यूजर ने प्रोमो पर टिप्पणी की, 'ओह, सच में बहुत खूबसूरत हैं मैम।'
यहां देखिए शो का प्रोमो
मैं अमेरिका गई, मां बनी और बावर्ची भी बन गई- मीनाक्षी
27 साल बाद भारतीय टेलीविजन पर मीनाक्षी की झलक दिखी है। उनसे जुड़ा खास एपिसोड शनिवार को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ। वह रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में भी दिखाई देंगी। वह एक अन्य प्रोमो में कहती हुई दिखीं, "मैं अमेरिका गई पत्नी बनने के बाद, मां बनी और इसके साथ ही बावर्ची भी बन गई। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं।"
यहां देखिए मीनाक्षी ने क्या कहा
मीनाक्षी ने परिवार के लिए छोड़ा था फिल्मी करियर
मीनाक्षी ने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीष माइसोर से शादी रचाई थी। शादी के बाद उन्होंने रूपहले पर्दे से दूरी बना ली। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं शादी करने के बारे में सोच रही थी, तो मुझे पता था कि एक्टिंग और वैवाहिक जिंदगी एक साथ नहीं चल सकती। शादी के बाद मुझे कई फिल्मों में काम करना था और कई फिल्मों के ऑफर मेरे पास आए थे। मैंने इन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था।"
मीनाक्षी ने इन फिल्मों में किया काम
मीनाक्षी का जन्म 16 नवंबर, 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ था। उनका असली नाम शशिकला शेषाद्रि है। 1981 में मात्र 17 साल की उम्र में इस अभिनेत्री ने मिस इंडिया का खिताब जीता था। उन्हें क्लासिकल डांस की चार विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में महारत हासिल है। मीनाक्षी ने फिल्म 'पेंटर बाबू' से डेब्यू किया था। फिल्म 'हीरो' में उनके अभिनय को सराहा गया था।
बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं मीनाक्षी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा था कि वह बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं। उन्हें ऐसी पटकथा और भूमिका की तलाश है, जो उनकी अदाकारी के साथ न्याय कर पाए।