वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में आफताब शिवदासानी आएंगे नजर
आज के डिजिटल युग में वेब सरीज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसे देखते हुए कई फिल्म निर्देशक और कलाकार इससे संबंधित प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्देशक नीरज पांडे और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने अपनी हिट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' के लिए अभिनेता आफताब शिवदासानी को साइन किया है। आफताब वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
मुख्य किरदार हिम्मत सिंह को फिल्माया जाएगा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब को वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' के लिए कास्ट किया गया है। यह 'स्पेशल ऑप्स' के बाद स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स की अगली किस्त है, जिसे पिछले साल डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज की कास्टिंग की प्रक्रिया अभी चल रही है। 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' में मुख्य किरदार हिम्मत सिंह की कहानी को फिल्माया जाएगा।
प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर आफताब ने व्यक्त की खुशी
आफताब ने इस प्रोजक्ट का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "नीरज जैसे फिल्म निर्माता के साथ उनके बैनर फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। 'स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स' का हिस्सा बन कर रोमांचित हूं। एक शो जिसे मैंने एक दर्शक के रूप में अच्छी तरह से एन्जॉय किया और अब मैं इसके एक सदस्य के रूप में इसे अनुभव कर रहा हूं।"
आफताब जल्द शुरू कर सकते हैं इस प्रोजेक्ट की शूटिंग
आफताब को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने पर नीरज ने कहा, "फ्राइडे स्टोरीटेलर्स में आफताब को शामिल करके हमें बहुत खुशी हो रही है। वह 'स्पेशल ऑप्स 1.5' के कलाकारों की टुकड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और आफताब जल्द इसमें शामिल होकर अपनी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। सीरीज को विदेशों में भी शूट किया जा सकता है।
ये कलाकार थे पहली सीरीज का हिस्सा
'स्पेशल ऑप्स' के पहले भाग को मार्च 2020 में रिलीज किया गया था। इसमें कुल आठ एपिसोड थे और केके मेनन इसमें मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी आगामी सीरीज में भी मेनन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा पहले सीजन में करण टैकर, विनय पाठक, विपुल गुप्ता, संयमी खेर, मेहर विज, गौतमी कपूर, सना खान, परमीत सेठी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में अभिनय करते दिखे थे।
संसद हमले वाली घटना से कहानी में आएगा ट्विस्ट
सीरीज की शुरुआत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह को मिले नए केस से होगी। इसकी कहानी में एक ट्विस्ट संसद हमले वाली घटना से आएगा। इस कहानी को करीब एक घंटे के तीन एपिसोड में दिखाया जाएगा।
यह सीरज न प्रीक्वल है और न ही सीक्वल - निर्देशक
इस सीरीज के निर्माता इस बार 'स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स' का निर्माण कर रहे हैं, जिसके तहत सीरीज की कहानियां विभिन्न पात्रों के जरिए अलग-अलग किस्तों में दिखायी जाएंगी। हिम्मत सिंह के किरदार से इस सीरीज की शुरुआत होगी, जिसे पहले सीजन में मेनन ने निभाया था। निर्देशक के मुताबिक, इस सीरीज को प्रीक्वल और सीक्वल नहीं माना जा सकता है। इसमें दर्शकों को मुख्य नायक हिम्मत सिंह की पीछे की स्टोरी दिखायी जाएगी।
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं आफताब
'कोटिगोब्बा 3' में आफताब मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शिव कार्तिक कर रहे हैं। इसे सोराप्पा बाबू द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म को अप्रैल, 2021 में रिलीज किया जा सकता है।